Trending
अमरोहा से दुबई जा रहा आम जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना
अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा मंडी परिषद अमरोहा के मैंगो पैक हाउस से दुबई के लिए निर्यात किये जाने वाले 03 टन आम और भिंडी के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । निर्यातक शहनवाज एक्सपोर्ट नदीम सिद्दीकी ने बताया कि तीन 3 टन माल आम और भिंडी दुबई के लिए भेजा जा रहा है जिसमें 2.5 टन चौंसा आम तथा 300 किलो भिंडी भेजी जा रही है। बताया कि दुबई से लगातार तोरई करेला भिंडी की मांग की जा रही है और भी कई आर्डर मिल भी चुके हैं जिसमें इसी साल भेजा जाएगा ।
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए यदि आपके उत्पाद उच्च क्वालिटी के होंगे तो अवश्य ही आपके उत्पादों की मांग देश और विदेश में बड़े स्तर पर हो सकेगी ।जिला अधिकारी ने जनपद अमरोहा के सभी निर्यातकों से भी अपील किया है कि वह मंडी अमरोहा में बनाए गए इस मैंगो पैक हाउस का सदुपयोग करें यह आप के लिए ही बनाया गया है अपने उत्पादों को अधिक से अधिक निर्यात के लिए तैयार करें और अधिक से अधिक देश और विदेश में अपने उत्पादों को भेजें जिससे अवश्य ही आपके आयमें इजाफा हो सकेगा । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार उप जिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव मंडी सचिव निर्यातक स्वामी नदीम सिद्दीकी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे ।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ