Connect with us

उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय करने के दिए निर्देश

Published

on

संभल (बहजोई):-गुन्नौर तहसील सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना।
जिसमें जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मौका मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो।


समाधान दिवस में 139 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत को गंभीरता से लें एवं उसका निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करें।


इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending