उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों डॉक्टरों से मांगा स्पस्टीकरण

अमरोहा/यूपी:- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा तहसील हसनपुर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए । जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित डॉक्टर कर्मचारी और चिकित्सा अधिकारियों का स्पष्टीकरण काल करने के निर्देश दिया है। साथ ही साथ कहा है कि यदि स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब ना मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

निरीक्षण के अवसर पर जिलाधिकारी ने साफ सफाई मरीज को समुचित चिकित्सा दवाओं की उपलब्धता उपस्थिति पंजिका सहित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया और प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के समय प्रातः 10.20 बजे उपस्थिति रजिस्टर देखने में पाया गया है कि कुल नियमित 17 अधिकारियों/कर्मचारियों में निर्मल भारती एल०एच०वी०,शमशुलनिशा एल०एच०वी०,कुलवन्त कुमार, मेघना गौतम (04 कर्मचारी) अनुपस्थित पाये गये, अवनि परिधि योजना के कुल 10 अधिकारियों/कर्मचारियों में नितिन कुमार वार्ड वॉय, राजरानी वार्ड वाय तथा अमरपाल आयुष्मान मित्र (कुल 03) अनुपस्थित पाये गये तथा नेशनल हेल्थ मिशन के कुल 19 अधिकारियों/कर्मचारियों में से डॉ० मारूफ, डॉ० धीरज कुमार एम०ओ०, शुभावल देवी ए०एन०एम०, पूजा सिंह स्टाफ नर्स, महेश कुमार पाल, आले हसन अख्तरी, रीतू स्टाफ नर्स, रूविका स्टाफ नर्स, ज्योति स्टाफ नर्स, इमरान खान ऑप्टोमेटिक्स, हरदेव सिंह फिजियोथेरेपिस्ट, नेपाल सिंह तथा गौरव गुप्ता (कुल 13 कर्मचारी) अनुपस्थित पाये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर उप जिलाधिकारी हसनपुर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।