Connect with us

Trending

अमरोहा नगर में साफ सफाई और जल भराव की स्थिति का जिलाधिकारी भ्रमण कर लिया जाएगा

Published

on

अमरोहा(सु.वि.):- बीते दो दिनों से निरंतर हो रही भारी वर्षा मे नगरीय सफाई व्यवस्था एवं जल भराव की स्थिति के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी जी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी की उपस्थिति में अमरोहा नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जायजा लिया गया।


जिलाधिकारी द्वारा नगर के टी0पी0 चौराहा, बिजनौर रोड, कुंदन कालेज के पीछे मुख्य नाले,शाह विलायत दरगाह रोड, किशनगढ़ का जल भराव प्रभावित क्षेत्र, जामा मस्जिद का जल भराव प्रभावित क्षेत्र, जे0 एस0 हिन्दू कालेज रोड क्षेत्र, कांठ रोड आदि क्षेत्रों का भृमण किया गया। उल्लेखनीय है की पूर्व मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा इन क्षेत्रों मे अत्यधिक जल भराव होने की शिकायतो के क्रम मे अधिशासी अधिकारी महोदय को संदर्भित क्षेत्रों के जल भराव से निजात हेतु व्यापक कार्ययोजना तैयार कर इन स्थानों को जल भराव से मुक्त किये जाने के निर्देश दिए गए थे, इसके सम्बन्ध मे शशि जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा को भी स्थानीय स्तर पर शिकायते प्राप्त होने पर नगरीय जल भराव की समस्या से मुक्ति हेतु काफ़ी कार्य किये गए हैँ जामा मस्जिद क्षेत्र के वर्षो पुराने जलभराव से मुक्ति हेतु पालिका द्वारा बनवाये गए नाले से उस क्षेत्र की जलभराव की समस्या का समाधान हो गया है,

अधिशासी अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया की किशनगढ़ क्षेत्र मे भी जलभराव की समस्या का वैकल्पिक निस्तारण कराया जाता है तथा नाले का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। कुंदन कालेज के पीछे रेलवे लाइन के नीचे से निकलते हुए सोत नदी तक जाने वाले नाले के निरीक्षण अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए की इस नाले पर एस. टी. पी. के निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार करवा ली जाये जिससे भविष्य मे नगर के लगभग आधी आबादी क्षेत्र के नालो के पानी को परिषकृत करके आगे निकास किया जा सके। साथ ही निर्देश दिए की नगर के काँठ रोड पर बान नदी की ओर बनाये जा रहे नाले जिसका कार्य कुछ समय से रुका हुआ है, जिसके सम्बन्ध मे पूर्व मे शासन से पत्राचार किया गया था जिस पर शासन द्वारा 16 करोड़ रूपये शासन द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना मे स्वीकृत किये गए हैँ, उसको अवमुक्त किये जाने हेतु सी एंड डी. एस. जल निगम के माध्यम से तत्काल पत्राचार किया जाये जिससे रुके हुए नाले के कार्य को आरम्भ किया जा सके। साथ ही जे. एस. एच. कालेज के सामने रोड पर वर्षा के समय होने वाले जलभराव के निस्तारण हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश भी दिए गए।


बीते दो दिनों से भारी वर्षा के उपरांत पूर्व मे नगर के ऐसे क्षेत्र जो अत्यधिक जलभराव वाले क्षेत्र कहलाये जाते थे मे जल भराव न पाए जाने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगरीय सफाई व्यवस्था व जलनिकासी हेतु उत्कृष्ट कार्य किये जाने के लिए पालिका अध्यक्ष शशि जैन व अधिशासी अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार की प्रशंसा की गयीं एवं कहा गया की शीघ्र ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। निरीक्षण के अवसर पर बृजेश कुमार त्रिपाठी जी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ0 बृजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Trending