Trending
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर सम्मान पाकर खुशी से खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे
हसनपुर/अमरोहा (सब का सपना):- ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात 28 जून 2024 को प्रथम दिवस के बाल अभिनंदन अवसर पर स्कूली बच्चों के स्वागत के लिए विद्यालय को गुब्बारों से सजाया गया। और प्रथम दिवस पर विद्यालय आने वाले सभी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया तथा चाकलेट देकर विद्यालय में प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामवीर सिंह ने कहा कि शासन के आदेशों के क्रम में आज विद्यालयों में आने वाले सभी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया और नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। आज और कल चलने वाले समर कैंप के आयोजन के बारे में बताया गया।आज छात्र-छात्राओं को समर कैंप के अंतर्गत योग अभ्यास के साथ-साथ गर्मी से बचाव एवं संचारी रोगों की रोकथाम हेतु बताया गया। एवं नियमित रूप से अपने आस-पास साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया। मिड डे मील के अन्तर्गत आज छात्र-छात्राओं को हलुवे का वितरण किया गया। सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजकुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह, ग्राम रोजगार सेवक विशंभर सिंह, संकुल शिक्षक संजय सिंह,सहायक अध्यापक मनीष कुमार, संतराम सिंह, मदनपाल ,राशिद अली,अजय सागर, रेनू कंसल, चंद्रमुखी, दीपचंद, विनोद कुमार, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ