Trending
सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा रमेश सैनी लुकेश कुमार राही को जूस पिलाकर भूख हड़ताल शासकीय अनुमति के आश्वासन पर स्थगित करवाई

शासकीय अनुमति दिलाने का सात दिन समय मांगा,
मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- 6 दिसंबर 2024 को देर शाम को अखिल भारतीय समता फाउंडेशन एवं महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति मथुरा द्वारा जारी भूख हड़ताल के पांचवें दिन सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार देर शाम भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचे भूख हड़ताल पर बैठे रमेश सैनी,लुकेश कुमार राही का हाल जाना और वार्ता कर उन्होंने मथुरा से दिल्ली तक दण्डवत यात्रा की साशकीय अनुमति दिलाने का सात दिन समय मांगा और पुनः अनुमति के संबंध में पत्र देने को कहा तपश्चात तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया,
ज्ञापन में दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को मथुरा से दिल्ली तक दंडवत यात्रा के लिए दिन सुनिश्चित किया गया और सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार द्वारा रमेश सैनी लुकेश कुमार राही को जूस पिलाकर भूख हड़ताल शासकीय अनुमति करने के आश्वासन पर स्थगित करवाई। साथ ही फाउंडेशन एवं समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मांग पूरी नही होने पर फिर से आन्दोलन करेंगे। भूख हड़ताल स्थल पर ही संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का 69 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही व समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी ने भूख हड़ताल में दिए गए सभी संगठनों, बुद्धजीवियों एवं समर्थकों का समर्थन और पत्रकार साथियों के मिले अतुलनीय सहयोग का आभार जताया व धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही दण्डवत यात्रा को सफल बनाने की अपील की इस दौरान पवन चतुर्वेदी, उदयभान जाटव, अजय सनवाल, करण सनवाल, एड अरविंद कुमार,एड सौरभ सिंह, गौरव कुमार,आकाश बाबू,जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार,कैलाश सैनी, कन्हैया लाल सैनी, नरेश चौधरी, संतोष सैनी,अजय कुमार, मुकेश सैनी, राजेश कुमार, राजू सर, नरेश सर,आकाश कुमार,डॉ अशोक सैनी, लाखन सिंह,सुमित कुमार, रोहन सिंह, डॉ अरुण कुमार, मोहन श्याम पाठक,सिद्धांत भाटिया,विक्रम शर्मा, कुणाल डागर,सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l