Connect with us

Trending

अवैध पैथोलॉजी का बढ़ता कारोबार आम जनता के सिर पर बना भार आखिर क्यों चुप है सरकार

Published

on

हसनपुर/अमरोहा:-अवैध पैथोलॉजी का बढ़ता कारोबार आम जनता का सिर दर्द बन चुका है। वही प्रशासनिक अमला इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। न जाने क्यों प्रशासन को आम जनता की फिक्र नहीं है, या फिर यू कहा जाए की प्रशासनिक अमले की जेब भारी होती जा रही है। और यही वजह है कि प्रशासनिक अमला अवैध पैथोलॉजी लेबो के ऊपर कोई खास कार्यवाही नहीं करता।

आज के इस दौर में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक अवैध पैथोलॉजी लैब का बढ़ता कारोबार आम जनता का सिर दर्द बन चुका है। अगर आप डॉक्टर के पास सर दर्द, नजला,जुकाम, खांसी की दवाई लेने के लिए भी जाएंगे तो आपको डॉक्टर पैथोलॉजी लैब से टेस्ट करने की सलाह दे डालेगा। अब मरीज को मजबूरन टेस्ट कराना पड़ता है, ऐसे में मरीज की जेब लगातार हल्की होती जा रही है।वहीं दूसरी तरफ टेस्ट के नाम पर अवैध पैथोलॉजी लैब वाले मरीज को लूटने का काम कर रहे हैं और डॉक्टर अपने कमीशन के चक्कर में मरीज को लूटवाने का काम कर रहे हैं। हालांकि आपको बता दें की यह कारोबार केवल शहरों में ही नहीं बल्कि अब ग्रामीण स्तर तक फैल चुका है। इन अवैध पैथोलॉजी लैब बालों के पास ना ही तो कोई एक्सपीरियंस है ना ही कोई डिग्री । अब जब कोई अनुभव नहीं है डिग्री नहीं है तो रजिस्ट्रेशन भी इनको नहीं मिलता। बग़ैर रजिस्ट्रेशन के गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह गली मोहल्ले में आपको पैथोलॉजी लैब खुली हुई मिल जाएगी और इतना ही नहीं यह धड़ल्ले के साथ इस कारोबार में खूब फल फूल भी रहे हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह अवैध पैथोलॉजी लैब किसके संरक्षण में चल रही है। आखिर प्रशासन कहां जाकर सो गया है। क्या प्रशासन को ऐसी पैथालॉजी लैब के बारे में कोई खबर नहीं है यह सोचने वाली बात है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या खबर लिखने के बाद भी प्रशासन ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही करेगा भी या नहीं। यह सब कुछ चुपचाप यूं ही चलता रहेगा।

Trending