Trending
KHANAN MAFIYA ने गांव के युवक के साथ मिलकर गरीब महिला के खेत से कर डाला खनन
वहजोई/संभल:-बहजोई क्षेत्र के गांव मुलहेटा की रहने वाली महिला ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाइ हैं। साथ ही शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से कहा है कि वह गरीब और कमजोर है। गांव के ही एक दबंग व्यक्ति राहुल के द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदारों के साथ मिलकर मेरे खेत से मेरी बिना जानकारी के खनन कर दिया गया है। वही लगातार महिला व उसके पति को दबंगों द्वारा धमकी मिल रही है।
फर्जी मुकदमा लगाने की महिला व उसके पति को दे रहा धमकी
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए मिट्टी की आवश्यकता है। जो मिट्टी ठेकेदारों के द्वारा लगातार हाईवे निर्माण के लिए मिट्टी की खरीद फरोकत हो रही है। वहीं जनपद संभल के बहजोई के गांव मुलहेटा की रहने वाली महिला को जब गांव के ही अन्य लोगों ने बताया कि क्या आपने भी अपने खेत से मिट्टी उठवाई है तो महिला ने ना कहा लेकिन ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आपके खेत से खनन जारी है। जिस पर महिला खेत पर पहुंची। जहां पीड़ित महिला को ठेकेदारों के द्वारा धमकाया गया कहा गया कि हमें तो राहुल ने मिट्टी उठाने के लिए बुलाया है और हम मिट्टी उठा रहे हैं। आप राहुल से बात कीजिए। राहुल को जब महिला व उसके पति कमल सिंह ने बातचीत के लिए बुलाया तो उसने कहा कि हां मैने मिट्टी उठवा दी आपसे जो बिगड़े आप मेरा बिगाड़ लीजिए। लेकिन गरीब व कमजोर होने के कारण महिला ने कहा कि भैया आपने मिट्टी तो उठा दी लेकिन आप इस जमीन को प्लेन ही कर दीजिए लेकिन राहुल के द्वारा साफ तौर पर इंकार कर दिया गया। वहीं जब पीड़ित महिला ने इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने शुरू किया तो अधिकारियों के द्वारा भी पीड़ित महिला व उसके पति कमल सिंह को इधर से उधर टरकाया गया। मजबूरन महिला व उसके पति के द्वारा शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया गया है। जिलाधिकारी से कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं महिला के द्वारा बताया गया की गंगा एक्सप्रेस के ठेकेदार सुनील भाटी भूपेंद्र इरशाद व राहुल के द्वारा उन्हें लगातार अभी भी धमकियां मिल रही है कि आप पर झूठा मुकदमा दर्ज कर देंगे जिससे महिला भयभीत है।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
