Connect with us

Trending

महिला श्रद्धालु से पर्स लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, बदमाशों ने ठोके आठ राउंड फायर

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- के वृंदावन में एसओजी एवं वृंदावन पुलिस के साथ यमुना एक्सप्रेस वे लिंक रोड स्थित पवन हंस हैलीपैड के पास हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों से दो तमंचा, चार कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 15 हजार रुपए बरामद किए हैं।

पुलिस का दावा है कि गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों ने चार दिन पहले जम्मू की महिला श्रद्धालु से टीएफसी के समीप पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात वृंदावन कोतवाली प्रभारी को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड पर पवन हंस हैलीपैड के समीप पर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। वृंदावन पुलिस ने एसओजी को सूचित किया। जैसे ही पुलिस टीम पवन हंस हैलीपैड के समीप पहुंची बदमाशों ने पुलिस पर लगातार आठ राउंड फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में घुटने से नीचे गोली लग गई। पुलिस टीम ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पकडे़ गए बदमाशों की पहचान मथुरा की महाविद्या कॉलोनी निवासी शिवम पुत्र लक्ष्मण एवं मोहित उर्फ मोती पुत्र संतोष के रूप में की है। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि दोनों बदमाशों के कब्जे से जम्मू की महिला श्रद्धालु महिला से लूटा हुआ मोबाइल फोन, पाॅवर बैंक और 15 हजार रुपए बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों आठ जनवरी की रात नाै बजे टीएफसी के समीप से ई रिक्शा में पति के साथ आ रही जम्मू के रघुनाथ मंदिर के समीप निवासी महिला इंदु शर्मा से पर्स लूट कर भाग गए थे। पर्स में मोबाइल, 23 हजार रुपए एवं अन्य सामान रखा था। जसकी रिपोर्ट महिला के पति ने कोतवाली में दर्ज कराई थी

Trending