Connect with us

Trending

प्रेक्षक ने बूथों में मूलभूत सुविधाओं का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया

Published

on

अमरोहा/यूपी:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद अमरोहा के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक राहुल शर्मा ने जनपद के क्रिटिकल, वल्नरेबल बूथों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और उपस्थित बी एल ओ से 85 वर्ष से अधिक के कितने मतदाता हैं दिव्यांग मतदाताओं सहित विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी हासिल कर दिशा निर्देश दिया । प्रेक्षक महोदय ने बूथों में मूलभूत सुविधाओं का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया । प्रेक्षक महोदय द्वारा शिव इंटर कॉलेज गजरौला ज्ञान भारती इंटर कॉलेज मोहरका पट्टी फन्देडी और करणपुर माफी बूथों का मौके पर जाकर देखा । ऐसे बूथ जहां पर मतदान प्रतिशत कम हुआ है उसका कारण भी बी एल ओ से पूछा ।

Trending