Connect with us

उत्तर प्रदेश

तस्वीर कारागार के अंदर की है जहां बहनों ने भाइयों का टीका कर मनाया भाई दूज का त्यौहार

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- बहन भाई के पवित्र रिश्ते किसी भी दीवाल के मोहताज नहीं होते कही ना कही बहन का प्यार जब भाई के लिए दिल से उमड़ता है तो वो अपने भाई के पास पहुंच ही जाती है ।
दरअसल जो लोग जिला कारागार में काफी समय से सजा काट रहे है ।

उनको ना तो दीपावली ना ही होली जो घर पर होती है उसका अहसास हो पाता है मगर सरकार द्वारा कुछ इस तरह की व्यवस्था जरूर की जाती है जैसे रक्षाबंधन या भाई दुज का त्योहार पर उन भाईयो से बहनों को मिलने का मौका जरूर दिया जाता है जबकि बहुत बहने अपने भाईयो को दौज खिलाने सुबह से आकर जेल पर बैठ गए और अपनी बारी का इंतजार करके अपनी भाईयो को टीका लगाकर बहन भाई के प्यार को देखकर बहन और भाईयो की आंखो में आंसू आ गए जबकि कई बहने अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी क्यो की जो बहन अपने भाई के घर खुश होकर जाती है आज उनको भाई से मिलने जेल तक आना पड़ा है जबकि जेल अधीक्षक द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय कहा जा सकता है जबकि सभी को अधिक समय नहीं दिया जा सकता है फिर भी कोशिश ये रही है सभी बहन अपने भाई से मिल जरूर सकी इससे ये लगता है कि आज भी ये पवित्र त्योहार भाई बहन के अटूट रिश्ते का जीता जागता प्रमाण है जो कि भाई का प्यार भी बहन को अपनी और खींच लाता है । जबकि है प्रशासन द्वारा बहनों को सल्पाहार की व्यवस्था की गई है और जो मिलने बहाने आई उनका यही कहना है ऐसा किसी के साथ ना हो।

Trending