अंतर्राष्ट्रीय
उद्द्मियो की समस्याओं का हो प्राथमिकता से निस्तारण जनपद को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करें उद्द्मियो को एक अच्छा माहौल दें
अमरोहा (सू0वि0):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय मासिक उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं की किसी भी समस्या में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण हो। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों को एक अच्छा माहौल दें ताकि भयमुक्त होकर अपना उद्यम लगा सकें । कहा कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ हो । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्यमियों से संबंधित पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन सम्बन्धी जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मै0 सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ग्राम जवाई चौधरपुर जिला अमरोहा से संबंधित समस्या के बारे में न को निर्देश दिए की बैठक बैठक के बाद तुरंत विजिट करें और समस्या का निस्तारण करें उससे अवगत भी कराया जाए।
बिजली विभाग द्वारा दिए जाने वाले बुनकरों को सब्सिडी के संबंध में जिलाधिकारी मैं जानकारी लेकर कहा कि बुनकरों की विद्युत सब्सिडी की जिनको प्राप्त है जिन्हें नहीं प्राप्त की गई है उसकी सूची उपलब्ध कराये और हैंडलूम विभाग, विद्युत विभाग और हथकरघा संगठन तीनो मिलकर बैठकर वार्ता करें और इस समस्या का निस्तारण करे।
औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में सड़क दुर्घटनाएं रोके जाने हेतु एनएच-9 पर अंडरपास में फिट ओवर ब्रिज के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने एनएच, पीडब्ल्यूडी और सीएल गुप्ता ग्रुप और संबंधित औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता करने के निर्देश जिला उपयुक्त उद्योग को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बिंदुओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाए आज जो बिंदु उठाए गए हैं उनका निस्तारण हर हाल में अगली बैठक तक अवश्य हो जाए । उद्योग कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता से लिया जाए ।
जिलाधिकारी ने सभी उद्योग बन्धुओं को आश्वासन दिलाते हुये कहा कि जनपद में बिना भय के उद्योग इकाईयां लगाये और उन्हें रूचितापूर्ण संचालित करें। किसी भी प्रकार की समस्या हो समाधान किया जायेगा।
बैठक में उपायुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
