उत्तर प्रदेश
नवीन तहसील परिसर हसनपुर में अधिवक्ताओं के पक्के चैंबरों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजा जाए :- सुरमित गुप्ता एडवोकेट

अमरोहा(यूपी):- तहसील बार एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।
बार अध्यक्ष गंगा सरन ने कहा कि वादकारियों एवं अधिवक्ताओं की समस्याओं से जिलाधिकारी अवगत कराया है तथा उक्त ज्ञापन में वर्णित समस्याओं को शीघ्र निराकरण कराने का अनुरोध किया ।
बार महासचिव सुरमित कुमार गुप्ता एडवोकेट ने कहा नवीन तहसील परिसर में अधिवक्ता के लिए शीघ्र पक्के चेंबर के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र शासन को प्रेषित किया जाना चाहिए एवं उपसंचालक चकबंदी के हसनपुर में न्यायालय नियमित करने, स्थानीय वादकारियों को शीघ्र सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु पूर्व की भांति सुचारू किये जाने एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को भूमि बेचने हेतु अनुमति के संबंध में बार का प्रतिनिधिमंडल 7 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी से मिला। श्री गुप्ता ने कहा उप निबंधक कार्यालय भी नवीन तहसील परिसर में स्थापित किया जाए।
बार भवन में आयोजित गत 1 फरवरी 2024 को बैठक में जिलाधिकारी अमरोहा को वादकारियों एवं अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए बार की गवर्निंग काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया था।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से बार अध्यक्ष गंगासरन खड़गवंशी, महासचिव सुरमित कुमार गुप्ता एडवोकेट,कनिष्ठ उपाध्यक्ष फतेह सिंह खड़गवंशी, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सदस्य विनोद कुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।