Trending
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का प्रस्ताव वृंदावन मथुरा में होगा पास, पहुंचेगा इलाहाबाद कुंभ में
मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि शंकराचार्य बासुदेव देवानंद सरस्वती धर्म संसद में आएंगे और उन्होंने उन्होंने कहा कि दिनेश शर्मा जी आप भोजन ग्रहण कर लीजिए, आपको काफी दिन हो गए भूखे रहते रहते, इतनी कठोर तपस्या मत कीजिए, इस पर दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि महाराज जी कुछ समय की बात है, जल्द से जल्द भगवान की कृपा से हमारा मंदिर न्यायालय के द्वारा आजाद होगा और हम भोजन ग्रहण करेंगे. इस पर शंकराचार्य ने दिनेश शर्मा को आशीर्वाद दिया और कहा कि हमारी कहीं भी जरूरत पड़े तो हम न्यायालय में गवाही देने को भी तैयार है,
इस अवसर पर जगतगुरु ज्ञान सागर महाराज जी ने कहा कि 21 नवंबर को होने वाली धर्म संसद में देश-विदेश से संत भगवान पधारेंगे, और गाय माता को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करने के लिए तथा श्री कृष्ण मंदिर के लिए जो भी संभव होगा वह प्रयास करेंगे, इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि यह धर्म की लड़ाई है, धर्म संसद में जो भी संत भगवान के द्वारा प्रस्ताव पास होगा,वह इल्लाहाबाद कुंभ में रखा जाएगा, राष्ट्रीय संत रामनिवास गुरुजी ने कहा कि हमारे हिंदुस्तान में जितने भी सनातनी हिंदू हैं, वह सभी जाग रहे हैं,अब आने वाले समय में जीत सत्य की होगी, भागवत आचार्य श्यामसुंदर महाराज ने कहा कि आने वाले समय में अयोध्या की तरह भगवान श्री कृष्ण का भी दरबार सजेगा ऐसा हमको विश्वास है,
प्रदेश मंत्री जय गोपाल शास्त्री ने कहा कि इस धर्म संसद में संजय भाई जोशी भी आ रहे हैं जो हमारे सनातनी हिंदुओं का प्रखर चेहरा है. महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की यह जन्मस्थली है और जन्मस्थली के लिए सनातनी हिंदू हमेशा संघर्ष करते रहते हैं, प्रदेश मंत्री रौनक उपाध्याय ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था, यह संपूर्ण विश्व जानता है लेकिन कुछ विधर्मियों ने हमारे मंदिर पर अवैध कब्जा कर लिया था, भागवत की प्रचंड विद्वान देवी सृष्टि सारस्वत ने कहा कि सनातनी हिंदू अब जाग रहे हैं,भगवान श्री कृष्ण मंदिर का केस न्यायालय में चल रहा है और हमें न्यायालय पर विश्वास है, जीत हिंदुओं की होगी. जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि औरंगजेब ने तलवार के दम पर हमारे मंदिर पर कब्जा किया था लेकिन हम न्यायालय के सहयोग से यह लड़ाई अवश्य जीतेंगे. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मथुरा सुखराम सिंह कमल, जिला प्रभारी आलोक चौधरी, प्रदेश महामंत्री राजेश चतुर्वेदी, राहुल गौतम,विश्व हिंदू परिषद के नेता जय राम शर्मा, कन्हैया कौशिक, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे.
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ