Connect with us

filmi samachar

द सुपर ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड,25 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा। जिसमे नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।

Published

on

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – 25 अगस्त 2024 को होने वाले द सुपर ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 के प्रमुख ऑर्गनाइजर तथा इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट , गुरु राधेश्याम जैसवार ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स , नेहरू युवा केन्द्र,मुंबई के सहयोग से योगा फाउन्डेशन, वर्ली,मुंबई के तत्वावधान में 25अगस्त को अम्बे माता ऑडिटोरियम ,जंबोरी मैदान,वर्ली ,मुंबई में अवार्ड का आयोजन किया जाएगा। जिसमे पदमश्री, प्रसिद्ध सिंगर उदित नारायण, अभिनेता मनोज बाजपेई, म्यूजिक डायरेक्टर ,सिंगर रूप कुमार राठौर, एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा,एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी के कर कमलों द्वारा एक्ट्रेस मधु सरकर,योगेश सेन, कशिश ,एक्ट्रेस आरती नागपाल, एक्ट्रेस नुपुर यादव, ईश्वानी पाटिल, समाजसेवी संतोष पाण्डेय, इकबाल सिद्दीकी ,चीफ एडिटर सी.के. न्यूज,एक्ट्रेस सारिका , मैकअप आर्टिस्ट लता सोलंकी , समाज सेवी जायसी सुरेश परमल के अलावा अनेक हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

Trending