Trending
पुलिस अधीक्षक ने मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल,CCTV कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा व सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमरोहा/यूपी:- लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह द्वारा मंडी समिति स्थित मतगनणा स्थल का निरीक्षण,सीसीटीवी कंट्रोल रुम का निरीक्षण, बेरिकेटिंग, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। पूरे मतगणना परिसर और मंडी की सीसीटीवी से निगरानी होगी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। उक्त कंट्रोल रूम के जरिये मतगणना सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लेंगे। अमरोहा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म (फेसूबक, ट्वीटर/एक्स,कू, इंस्टाग्राम,यूट्यूब आदि) पर आपत्तिजनक और भ्रामक संदेशों की आधुनिक सॉफ्टवेयर्स की मदद से 24 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है । अगर किसी भी अराजक तत्व द्वारा कोई भी आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट/अफवाह फैलाने या कानून व्यवस्था प्रभावित करने की कोशिश करने की जाती है या किसी आपत्तिजनक पोस्ट को रिट्वीट/शेयर या लाइक भी किया जाता है तो सॉफ्टवेयर्स की मदद से वह पोस्ट तुरन्त ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित सोशल मीडिया सेल द्वारा खरीदे गये सोशल मीडिया एनालिसिस टूल की मदद से रियल टाईम बेस पर ट्रैक हो जायेगा और उक्त ट्वीटकर्ता/पोस्टकर्ता की पहचान कर उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी । महोदय द्वारा ईवीएम/स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया । स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपेट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया । मतगणना को सकुशल संपंन कराने हेतु एक कंपनी ITBP और एक कंपनी PAC तथा अन्य पुलिसबल भारी संख्या में तैनात किया गया है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा राजीव कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी यातायात अमरोहा आदि पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे ।