Connect with us

Trending

मुख्य विकास अधिकारी जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ मास्टर ट्रेनर्स का तृतीय प्रशिक्षण

Published

on

मुख्य विकास अधिकारी ने मास्टर ट्रेनर्स को समझाया निर्वाचन की बारीकियां

अमरोहा/यूपी:- मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनर्स का तीसरा व अंतिम प्रशिक्षण कुशलता के साथ दिया गया । मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि आज इस प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर दिया गया है जो उनकी कोई कमी थी किसी प्रश्न पर शंका थी उसको दूर कर दिया गया है । उनका टेस्ट भी लिया गया है अब वह पूरी तरह से पारंगत हो गये हैं। अब यह मास्टर ट्रेनर लिटिल स्कॉलर्स अकादमी में आयोजित पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण इनके द्वारा दिया जाएगा । मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षणर्थियों को सीआरसी , मॉकपोल सी यू, बी यू, VVPAT के खराब होने पर क्या करेंगे , मतदाता रजिस्टर मत पत्रलेखा, चैलेंज वोट निविदत्त मत, मतदान अधिकारी की नियुक्ति के प्रारूप , मतदाता पर्ची का सील बंद लिफाफा किस पैकेट में रखा जाएगा, चैलेंजिंग मतों की सूची सील बंद लिफाफा किस पैकेट में रखा जाएगा , मतदान की समाप्ति पर क्लोज बटन दबाना , प्रोक्सी वोटर , VVPAT ले जाते समय आवशयक सावधानी , EVM ऑन ऑफ़ सहित विभिन्न मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं को बारीकी से समझाया गया । प्रशिक्षण के अंत मे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों मास्टर ट्रेनर्स को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई । प्रशिक्षण परियोजना निदेशक, अमरेंद्र प्रताप जिला विद्यालय निरीक्षक उपनिदेशक कृषि श्री राम प्रवेश सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे ।

Trending