Connect with us

Blog

यूपी के इस शहर में इस झील को किया जाएगा बिकसित,बनाया जाएगा पिकनिक स्पॉट:- मुख्य विकास अधिकारी

Published

on

sab ka sapna news

अमरोहा/यूपी:- मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा विकासखंड गजरौला के अंतर्गत विलुप्त छोया नदी का खंड विकास अधिकारी गजरौला और क्षेत्रीय लेखपाल के साथ निरीक्षण किया गया और जीर्णोद्धार कराये जाने के लिए सफाई का कार्य शुरू कराया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि छोया नदी गजरौला हाईवे से लगी हुई है जिसके एक हिस्से को झील का रूप देकर पिकनिक स्पॉट के रूप में बनाया जाएगा । शेष हिस्से की खुदाई का कार्य कराकर जीर्णोद्धार कर नदी का स्वरूप दिया जाएगा। कहा कि लगभग 07 से 08 किलोमीटर लंबाई में विस्तृत इस नदी का स्वरूप मिला है कुछ जगह अतिक्रमण है जिसे ड्रोन सर्वे कराकर नक्से के आधार पर चिन्हाकित कर जीरोद्धार करने का कार्य किया जाएगा । बताया कि गंगा के क्षेत्र के अंतर्गत चार नदियां मिली है जिसे ढूंढने का कार्य किया जा रहा है इन नदियों में यगद नदी, छोया नदी मतवाली नदी आदि हैं यह सभी नदियां बगद नदी की सहायक के रूप में हैं । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गजरौला सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला सूचना कार्यालय अमरोहा ।

Trending