Connect with us

Trending

तिगरी गंगा मेला में आयोजित हुई वालीबॉल प्रतियोगिता

Published

on

dm amroha

Tegri ganga Mela जिला खेल कार्यलय अमरोहा के तत्वावधान में वालीबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन सदर मार्ग स्थित कोतवाली पुलिस के विपरीत दिशा में बने अस्थाई स्पोर्ट्स स्टेडियम तिगरी धाम में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रीमान राजेश कुमार त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस शुभ अवसर पर, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री सुरेन्द्र सिंह चहल,एडीएम न्यायिक एवं मेला प्रभारी श्रीमान मायाशंकर यादव जी उपस्थित रहे । जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकान्त त्यागी जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज जी का बैज लगाकर और बुके देकर स्वागत किया।
इस खुली वालीबॉल प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों की 17 टीमों के 204 खिलाड़ियों और 34 टीम मैनेजर्स और प्रशिक्षकों ने भाग लिया।


नाक आउट आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।

वालीबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग

महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा और महिला वालीबॉल क्लब गजरौला के बीच खेला गया जिसमें नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल एस के एम इण्टर कॉलेज मंसूरपुर और मण्डी धनौरा के बीच खेला गया जिसमें एस के एम इण्टर कॉलेज मंसूरपुर ने 3-2 मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई। महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा और एस के एम इण्टर कॉलेज मंसूरपुर के बीच खेला गया जिसमें नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा ने कड़े मुकाबले में एस के एम इण्टर कॉलेज मंसूरपुर को 25-23,25-22,25-23 और 25-20,25-23 3-2 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया।

पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का परिणाम

पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता में नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा, एस एस एकेडमी अमरोहा, सिख इण्टर कॉलेज नारंगपुर, कार्मेल पब्लिक स्कूल गजरौला, दा आर्यन्स स्कूल जोया, ए एस एम माॉर्डन एकेडमी खाता, सेंट मैरीज गजरौला, ब्लू बर्ड एकेडमी मंडी धनौरा, एस के एम इण्टर कॉलेज मंसूरपुर, सेंट मैरीज गंदूपाल, गजरौला वालीबॉल क्लब गजरौला, प्रिंस चौधरी वॉलीबाल क्लब गजरौला, विश्व बन्धू एकेडमी गजरौला, तिगरी वालीबॉल क्लब तिगरी और युवा क्लब पपसरा टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल युवा क्लब पपसरा और प्रिंस चौधरी वॉलीबाल क्लब धनौरा के बीच खेला गया जिसमें युवा क्लब पपसरा ने 25-19,2521,25-22 से 03 -02 से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल ब्लाक गजरौला और अमरोहा के बीच हुआ इस कड़े में गजरौला ने 25-20,25-23,25-21और 23-21,20-25से 3-2 से पराजित किया। पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गजरौला और पपसरा के बीच हुआ जिसमें गजरौला 25 -23, 25-22 , 25-24 और 21-25, 23-25 ने पपसरा को 3-2 से पराजित किया।

वालीबॉल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ 0 संजीव कुमार चौहान, श्री मनीष कुमार त्यागी, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री मुनेन्द्र सिंह, श्री रनदीप सिंह, हाकी कोच श्री फरहत अली खान, एथेलेटिक्स कोच श्री कुलदीप सिंह, कुश्ती कोच सुश्री आंचल, श्री राजदीप सिंह और श्री पुरजीत सिंह रहे, श्री चन्द्रमणी शर्मा श्री सुशील शर्मा।
प्रतियोगिता में सुश्री ओमकारी गुर्जर, श्री देवेन्द्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य, श्री अनिल चौहान ने सहयोग किया।

श्री रोहित सांगवान प्रबन्धक निदेशक शहीद भगत सिंह इण्टर नेशनल स्कूल हलपुरा और श्री राहुल अग्रवाल प्रबन्ध निदेशक ब्लू बर्ड एकेडमी मंडी धनौरा रहे।
प्रतियोगिता के अन्त में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकान्त त्यागी जी ने सभी आगंतुक अतिथियों, निर्णायक मंडल, आयोजन समिति, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

Trending