अपराध
राजस्व टीम से तंग युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की, मचा हड़कंप

अमेठी (सब का सपना):- पशु विभाग की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण की शिकायत तहसील दिवस पर पशु विभाग द्वारा की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम के नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार और लेखपाल प्रभात सिंह अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर नायब तहसीलदार ने सिर्फ एक ही दुकानदार की दुकान हटाने के लिए कहा। बताया गया कि पहले भी इसी दुकानदार को नोटिस जारी किया गया था। जबकि अन्य दुकानदारों की भी दुकानें अतिक्रमण की जद में आ रही थीं। इस पर दुकानदार का आरोप है कि उसे ही जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।इसी बीच राजस्व टीम ने बिना पुलिस बल के ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस पर आक्रोशित दुकानदार ने मौके पर खड़ी गाड़ी से पेट्रोल निकालकर खुद पर डाल लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की। अचानक हुई इस घटना से अफसरों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तत्काल युवक को पकड़ा और आग लगाने से रोक लिया।
घटना के बाद युवक मौन बना रहा और किसी से भी बातचीत नहीं की। ख़बर लिखें जाने पूरे मामले को लेकर प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही थी।