Connect with us

Sambhal news

यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों को कोहरे में सुरक्षित यात्रा के लिए किया जागरूक

Published

on

बबराला/संभल(सब का सपना):- कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संभल पुलिस ने बुधवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक संभल के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात तथा प्रभारी यातायात दुष्यंत बालियान के मार्गदर्शन में यह अभियान जारी है।

अभियान के तहत इंदिरा चौक बबराला स्थित यातायात पुलिस बूथ के सामने तैनात टीएसआई सुरेश कुमार एवं मुख्य आरक्षी सचिन कुमार ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को विशेष रूप से घने कोहरे में स्कूल आते-जाते समय अपनाई जाने वाली सावधानियों पर जोर दिया गया।पुलिस कर्मियों ने बताया कि कोहरे में वाहन चलाते समय गति कम रखें, सड़क की सफेद पट्टी (व्हाइट लाइन) का अनुसरण करें तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। पैदल चलते समय हमेशा सड़क के बाईं ओर चलें तथा चौराहा पार करते समय स्टॉप लाइन पर रुककर दाएं-बाएं देखें, उसके बाद ही सड़क पार करें। साथ ही सड़क पर दौड़ने से बचें और सभी यातायात संकेतों का पालन करें।

अधिकारियों ने बच्चों से कहा, यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। आप देश का भविष्य हैं और आपका जीवन अनमोल है। यदि आप स्वयं जागरूक रहेंगे तो दूसरों को भी जागरूक करने में मदद मिलेगी।यह अभियान जिले में बढ़ते कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं।

Trending