Connect with us

Trending

बगद नदी में भी होगा वृक्षारोपण ,नदी के किनारे फलदार व छायादार लगाए जाएंगे पौधे, विभाग कर लें पहले से तैयारी – जिला अधिकारी

Published

on

वृक्षारोपण के लक्ष्य को प्रत्येक विभाग अवश्य पूर्ण करे, गड्ढा खुदान की प्रगति व फोटो उपलब्ध कराएं बृक्षारोपण शासन बकी प्राथमिकता , जिलाधिकारी

मियां बाकी पद्धति में अनुमन्न पौधे ही लगाए जाएं, सभी विभाग इसकी तैयारी कर लें जिला अधिकारी

अमरोहा/यूपी:- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई। । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग को दिए गए वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष किस विभाग द्वारा कितने पौधे लगाए जायेगें गड्ढा खुदान की सूचना व फोटो , पौधे कहाँ लगाए जा रहे हैं के संबंध में सभी विभागों से एक-एक करके जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि बगद नदी की खुदाई की जा रही है जिस विभाग को जितना खुदाई का लक्ष्य आवंटन किया गया है वह पौधरोपण भी करेंगे । कहा कि नदी के किनारे फलदार और छाँह दार गुणवत्ता युक्त पौध का रोपण विभाग कराएं । जिलाधिकारी ने कहा कि मियाबाक़ी पध्दति के तहत लगाए जाने वाले पौधे सम्बन्धित प्रजातियों के हों यह सुनिश्चित करें ।

जिला बन अधिकारी इसकी विभागों की ट्रेंनिग भी कराएं और विभाग समय से तैयारी कर लें । कोई लापरवाही किसी विभाग द्वारा नही की जानी चाहिए । मिया बाकी पद्धति में जो पौधे अनुमन्य हैं वही पौधे लगाए जाएंगे विभाग यह सुनिश्चित कर लें । पौधों की जियोटागिंग भी करायी जाएगी विभाग ध्यान दें । सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो पिछले वर्ष पौधें लगाए गए हैं उनका भी सत्यापन कराया जाएगा उनकी सुरक्षा प्राथमिकता होगी । पौधों की सिचाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए । सत्यापन कराया जाएगा सभी विभाग गड्ढा खुदान कर लें । पौध रोपण का जो प्लान किया जा रहा अच्छ हो बेहतर कार्ययोजना बनाकर पहले से तैयारी कर लिया जाय पौधों की सुरक्षा का इन्तजाम ठीक हो मौके पर काम दिखे ।


जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 36 लाख 68 हजार 440 पौध रोपण का लक्ष्य दिया गया है जबकि प्रदेश का लक्ष्य 35 करोड़ है ।
उन्होंने कहा कि जिस विभाग को जो लक्ष्य पौधे लगाने का दिया गया है वह हर हाल में अपना लक्ष्य पूर्ण करें । कहा कि वृक्षारोपण के लक्ष्य के सम्बंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए लक्ष्य को पूर्ण करना प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी होगी । सर्व प्रथम गड्ढा खुदान की प्रगति सभी विभाग प्रपत्र में भरकर भेजवा दें और फोटो भी भिजवाएं ताकि शासन में भी सूचना दी जा सके ।


जिला अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद में प्रत्येक न्याय पंचायत में ग्राम वन की स्थापना की जाएगी इसी प्रकार नंदनवन आयुष वन की स्थापना की जाएगी सभी विभाग इसकी आवश्यक तैयारी कर ले इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए यह शासन की प्राथमिकताओं में हैं ।जिला वन अधिकारी प्रत्येक विभाग से समन्वय स्थापित कर पौध स्थापना कराएं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला वन अधिकारी श्री सत्य प्रकाश जी उपजिला अधिकारी नौगांवा हसनपुर उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Trending