Connect with us

उत्तर प्रदेश

अमरोहा में दो खनन माफिया गिरफ्तार,जेल पहुंचने पर खनन माफियाओं ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

Published

on

डिडौली/अमरोहा (सब का सपना):- जनपद में खनन माफिया के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है और जनपद न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों खनन माफिया पर खनन अधिकारी से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न के आरोप लगे हैं।

बता दें कि पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अवैध खनन से लदी ट्रैक्टर ट्राली को खनन अधिकारी के सामने दबंगई दिखाते हुए तेज रफ्तार में दौड़ा कर ले जा रहे थे ,जब खनन अधिकारी ने इनका पीछा किया तो ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई ,इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी के सामने ही ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार होने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही डिडौली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, बताया जा रहा है कि जेल पहुंचने के बाद आरोपियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी।

पुलिस ने मौके से अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है ,गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नफीस और आरिफ थाना डिडौली के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। ऐसे मामले में खनन अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जनपद में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मिट्टी ,बालू या अन्य खनिजों के नियमों का उल्लंघन कर दोहन करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी ।इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है जबकि आम लोगों ने पुलिस की इस सख्त कार्यवाही की प्रशंसा की है।

Trending