Connect with us

Blog

उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह का छाता दौरा

Published

on

उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम उपाध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर राजेश्वर सिंह ने बीज विधायन संयंत्र छाता का किया निरीक्षण

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम उपाध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर राजेश्वर सिंह ने छाता पहुंच कर कोतवाली के निकट नेशनल हाईवे 19 बीज विधायन संयंत्र का निरीक्षण किया ।आपको बता दें निगम के उपाध्यक्ष का जनपद आगरा, मथुरा, अलीगढ़ ,बुलंदशहर, मेरठ मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद ,बरेली एवं हरदोई का भ्रमण कार्यक्रम है।इसी के तहत बीज निगम उपाध्यक्ष ने छाता बीज विधायन संयंत्र पहुंच कर अच्छे बीज बनाने वाली मशीनों, बीज भंडारण गोदामों व स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर, व साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मौजूद प्रभारी कप्तान सिंह अन्य कर्मचारियों को कार्मल लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई, और दिशा निर्देश दिए ,कि किसी भी स्तर पर लापरवाही की गई, तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया मेरे द्वारा प्रदेश भर में निगम के बने हुए छोटे बड़े बीज संयंत्रों का निरीक्षण कार्य चल रहा है, हमारा मुख्य मकसद है, सरकार की मानसा के अनुरूप कार्य करना, कल आगरा तेहरा निरीक्षण किया गया, आज छाता आना हुआ है, कितना कार्य हुआ है, कितने किसान इसका लाभ ले पाए हैं, किसानों की आय दोगुनी होना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है, किसान के लिए लगातार हम भ्रमणशील हैं।

किसान की अच्छी पैदावार गेहूं, धान आदि फसलों की हो उसके लिए हम अच्छे बीज उपलब्ध करा रहे हैं, इस जगह पर कुछ कर्मचारी हैं, जिनके द्वारा लापरवाही की गई है, उनका एक महीने का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। कार्य करना है, तो अच्छे ढंग से करिए नहीं तो करवाई और ढंग से की जाएगी। अगर किसान भाइयों को कोई दिक्कत होती है, तो सीधा हमसे संपर्क करें हमारे परियोजना अधिकारी व प्रभारी से संपर्क करें। समस्या का समाधान किया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending