Connect with us

Sambhal news

मिशन शक्ति के तहत छात्रा नमरा नाज बनीं एक दिन की पुलिस कप्तान

Published

on

बहजोई/सम्भल(सब का सपना):- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बहजोई में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जी.के. सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चन्दौसी की कक्षा 11 की छात्रा कुमारी नमरा नाज को एक दिन का पुलिस कप्तान’ बनाया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल, कृष्ण कुमार की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान नमरा नाज को पुलिस अधीक्षक के दायित्वों से अवगत कराया गया। उन्होंने जनसुनवाई में हिस्सा लिया और जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इसके बाद नमरा ने पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस कार्यालय, बहजोई का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं जैसे प्रधान लिपिक, आईजीआरएस, वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा, रिट सेल, मॉनिटरिंग सेल, डिस्पैच, डीसीआरबी आदि के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।नमरा नाज ने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक दिन के लिए पुलिस कप्तान बनना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण था। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के दायित्वों को समझा और इस अनुभव से भविष्य में समाज सेवा के लिए प्रेरित हुईं।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज में अपनी भूमिका के प्रति जागरूक करना है। इस तरह के आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Trending