Connect with us

Trending

मथुरा में 127 परीक्षा केन्द्र पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा,14 नवम्बर तक मांगी आपत्तियां

Published

on

मथुरा(राजकुमार गुप्ता):- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वर्ष 2025 में होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए जनपद में 121 परीक्षा केन्द्र निर्धारण कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने इन सेंटरों को बोर्ड की वेवसाइट पर जारी किया गया है। बोर्ड ने इन पर परीक्षा केन्द्रों पर किसी को आपत्ति है तो वे 14 नवम्बर तक ऑनलाइन डीआईओएस के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। 


उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि परिषद की वेबसाइट पर जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा प्रमाणित / अपडेट कराई गयी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केन्द्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची सार्वजनिक करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के अवलोकनार्थ परीक्षण तथा अनुमोदन हेतु परिषद की वेबसाइट पर जिला विद्यालय निरीक्षक के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।


उन्होंने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वे  भी अपने स्तर से जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों के सूचना देकर इनका प्रचार प्रसार करें। परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में यदि कोई आपत्ति / शिकायत हो तो इस सम्बन्ध में संस्था के प्रधानाचार्य / प्रबन्धक युक्तियुक्त कारणों / साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप (संलग्न) में अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर 14 नवम्बर, 2024 तक प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन ग्राह्य नहीं होगा।


सचिव ने कहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्य/प्रबन्धक से प्राप्त आपत्तियों का सम्यक् परीक्षण कर उनका समयान्तर्गत निस्तारण करना तथा आपत्तियों के तार्किक एवं औचित्यपूर्ण पाये जाने पर उन पर अन्तिम कार्यवाही करने हेतु जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति से अनुमोदित आख्या / संस्तुति सहित परिषद की वेबसाइट पर 23 नवम्बर, 2024 तक ऑनलाइन अग्रसारित किया जायेगा।

Trending