Trending
वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुरेश चन्द्र मौर्य ने जरूरतमंदो व मजलूमो को किए लिहाफ वितरण
अमरोहा/ गजरौला ;- चौपला के निकट हसनपुर मार्ग के किनारे स्थित शीतल मेडिकोज के स्वामी व अबेड़कर युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य ने जरूरतमंद लोगो को लिहाफ वितरण कर पुण्य का काम किया है।वह पिछले कई वर्षों से लगातार गरीब असहाय,कमजोर, मजलूम एवं मजदूर तथा जरूरतमंद लोगो को कड़ाके की सर्दी के मौसम में गर्म वस्त्रो का वितरण करते चले आ रहे हैं।इस वर्ष भी सोमवार को वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य ने अपने सहयोगियो के साथ रेलवे स्टेशन के निकट स्थित कुष्ठ आश्रम एवं नगर में अन्य स्थानो पर पहुंचकर जरूरतमंद लोगो को लिहाफ वितरण किए।लिहाफ वितरण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुरेश चंद्र मौर्य ने मीडिया बंधुओ से रूबरू होते हुए कहा कि उन्हें समाज के जरूरतमंद लोगो की सेवा करना बेहद पसंद है जिसके लिए उन्होंने कड़ाके की सर्दी के चलते हुए कुष्ठ रोगियो व जरूरतमंद लोगो को लिहाफ व गर्म वस्त्र वितरण करने के कार्य को चुना है।इसके अलावा चिकित्सा से जुड़े होने के कारण वह जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरण करते रहते है।इस कार्य को वह बिना किसी के सहयोग व बिना किसी लोभ के स्वयं के बल पर पिछले कई वर्षो से लगातार करते आ रहे हैं।समाजसेवी ने यह भी बताया कि जरूरतमंदो की सेवा करना ही उनका परम कर्तव्य है।इस पुण्य भरे कार्य को करने से उनके मन को बहुत शांति मिलती है तथा उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह ऐसे कार्यों को लगातार करते रहेंगे व जरूरतमंदों के काम आते रहेंगे।उनका कहना है कि दीन दुखियो की सेवा करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है।वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा दिए गए लिहाफो को पाकर जरूरतमंद लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनको बार-बार दुआएं व आशीर्वाद दिया।कुष्ठ रोगियो ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर सुरेश चन्द्र मौर्य कुष्ठ आश्रम पर आकर समय-समय पर हमें दवाइयां एवं खानपान की वस्तुएं भी मुहैया करा कर हमारा ख्याल रखते रहते हैं।कुष्ठ रोगियो ने उनको खूब दुआएं दी।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सुरेश चंद्र मौर्य,समाजसेवी शेर सिंह बौद्ध,समाजसेवी ब्रजपाल सिंह, मास्टर किरनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
