Connect with us

Blog

यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाला गंगा एक्सप्रेसवे पर दिसंबर में फर्राटा भरना शुरू कर देंगे वाहन

Published

on

गंगा एक्सप्रेसवे/उत्तर प्रदेश:-मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेसवे पर दिसंबर 2024 से वाहन फर्राटा भरना शुरू कर देंगे
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 594 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है काफी लंबे समय से लोगों के मन में गंगा एक्सप्रेसवे का जब नाम सामने आता है तो वह उत्तर प्रदेश की सरकार की तारीफ करनी शुरू कर देते हैं कहते हैं की इस हाइवे को बनने के बाद जगह-जगह औद्योगिक गलियारे बनेंगे। साथ ही रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे जिससे कि प्रदेश में बेरोजगारी का स्तर घट जाएगा और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश भी बनेगा। 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे पर लगभग 14 टोल प्लाजा होंगे जिसमें मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा होंगे बाकी के 12 टोल प्लाजा रैंप टोल प्लाजा होंगे। प्रयागराज से दिल्ली की दूरी 8 से 9 घंटे में पूरी की जा सकेगी वही यह हाईवे पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ने का काम करेगा। इतना ही नहीं शाहजहांपुर में इस हाइवे पर हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी ताकि इमरजेंसी में वायु सेना के हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकें और उतर सकें। साथ ही आपको बता दें कि यह हाईवे महाकुंभ 2025 से पहले पहले शुरू होगा लेकिन दिसंबर 2024 में बदायूं जनपद में इस हाइवे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।

Trending