Connect with us

filmi samachar

दादा साहेब फाल्के सिने एंड तकनीशियन से सम्मानित हुए विनय नाईक

Published

on

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – विनय वि. नाईक ने मुंबई में आयोजित हुए 2024 के दादा साहेब फाल्के सिने कलाकार और तकनीशियन अवार्ड ज्यूरी अवार्ड का सम्मान प्राप्त किया। इस सम्मान का समारोह मुंबई में हुआ और फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख व्यक्तियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। प्रतिष्ठित अभिनेता, श्री ठाकुर अनूप सिंह जी, ने श्री विनय नाईक को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त किया। साथ ही, वेटरन एक्शन डायरेक्टर, श्री तीनू वर्मा जी भी मंच पर मौजूद थे और प्रतिष्ठित पुरस्कारी को सम्मानित करने में सहायक हुए।विनय नाईक के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित किया गया और उनके कोरोना काल में सहायता के समय में सोशल कार्यों के माध्यम से कई तकनीशियन, जूनियर कलाकारों की मदद से सम्मानित किया गया। दादा साहेब फाल्के सिने कलाकार और तकनीशियन अवार्ड ज्यूरी अवार्ड एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो सिनेमा की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करता है। मिस्टर विनय नायक का इस प्रति-पुरस्कार प्रकार है, जो उनकी अनलंबना प्रतिबद्धता और सहानुभूति को प्रकट करता है, जो फिल्म जगत समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन के प्रति समर्पित है।

Trending