अंतर्राष्ट्रीय
जिन्हें मिली अब अमरोहा जिला अधिकारी की जिम्मेदारी वह किस-किस पद पर रही तैनात और कहां से की शिक्षा दीक्षा देखें खास खबर
अमरोहा (सब का सपना):- नवागंतुक जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जनपद का कार्यभार संभाल लिया है। अमरोहा पहुँचने पर जिलाधिकारी को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमाया शंकर यादव परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सभी उप जिलाधिकारियोंने बुके भेंटकर स्वागत किया । गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात ट्रेजरी में पहुंचकर जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण अभिलेखों में हस्ताक्षर कर कार्य भार ग्रहण किया । कार्यालय में सभी अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक कर पत्रकार बंधुओ से बातचीत की।
निधि गुप्ता वत्स ने जिलाधिकारी का पद संभाला अपनी प्राथमिकताओं बताया
नवागंतुक जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों को धरातल पर उतारने की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा शासन की प्राथमिकता हमारी प्राथमिकता होगी।
समय से बैठकर अधिकारी जनता दर्शन में सुने फरियादियों की समस्याएं
जनता दर्शन में उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं का सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा। हमारे अधिकारी भी शासन के निर्धारित समय तक बैठकर जनता दर्शन के समय फरियादी की शिकायतों को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे । सभी अधिकारी शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य करेंगे। भ्रष्टाचार पर जीरोटाललरेंस की नीति अपनाई जाएगी ।आईजीआरएस सरकार की प्राथमिकताओं में है इसमें आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता होगी। जिला अधिकारी ने कहा कि हम पूरी टीम के साथ कार्य करेंगे और शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए कार्य करेंगे । जिलाधिकारी ने कार्यालय मे उपस्थित अधिकारियों को अपने सभी विभागीय कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय बद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। और कहा कि किसी भी स्थिति में कोई कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए जन शिकायत सरकार की प्राथमिकताओं में है उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें । कोई भी शिकायत मिलती है वह शिकायत जनप्रतिनिधियों या जनता की हों उसका तुरंत समाधान किया जाना चाहिए लंबित न रखें।
बरेली नगर आयुक्त के पद से स्थानांतरण होकर अमरोहा जिला अधिकारी का मिला पदभार
नगर आयुक्त बरेली से स्थानांतरित होकर आईएएस निधि गुप्ता वत्स की जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती होगी । निधि गुप्ता वत्स 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में तीसरी रैंक हांसिल की थी ।निधि गुप्ता की पहली पोस्टिंग 2016 में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर आगरा में हुई थी बाद में उन्हें जॉइन मजिस्ट्रेट और एडिशनल हाउसिंग कमिश्नर लखनऊ बनाया गया। इसके बाद उनकी तैनाती मुख्य विकास अधिकारी के रूप में जनपद हरदोई में हुई थी। ततपश्चात 2021 में विशेष सचिव एक्साइज डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में रही है ।
जिलाधिकारी के पद पर पहली तैनाती बरेली नगर आयुक्त के पद से हुआ स्थानांतरण
16 जुलाई 2022 से बरेली में नगर आयुक्त के पद पर थी और अब शासन द्वारा उन्हें जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती जनपद अमरोहा में दी है । आईएएस निधि गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ायी कि है।
भारतीय राजस्व सेवा मैं पहले भी हो चुका है चयन
निधि गुप्ता जी का आईएएस बनने से पूर्व 2013 में भारतीय राजस्व सेवा में भी चयन हुआ था किन्तु इस पद से संतुष्ट न हो कर वह अवकाश लेकर फिर से तैयारी की। जिसके बाद वर्ष 2015 में आईएएस के रूप में तीसरी रैंक हांसिल की थी। मुख्य विकास अधिकारी रहते सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में वाटर रिचार्ज यूनिट लगाकर जल संचयन के लिए कठोर कदम उठाए थे। साथ ही साथ सरकारी हैंडपंप से बर्बाद होने वाले पानी को बचाने के लिए सोकपिट भी बनवाए थे और कई तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया था ।
नगर आयुक्त के पद पर रहते हुए साफ सफाई को लेकर रही थी चर्चा में
नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहते आईएएस निधि गुप्ता ने नगर निगम में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा में रही हैं स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में बेहतर काम कर शहर को देशभर में 137 से 80 में पायदान पर लाया गया । नगर आयुक्त के कार्यकाल में सबसे बड़ी चुनौती स्मार्ट सिटी परियोजना को धरातल पर उतारना रहा। जिसमे शासन द्वारा उन्हें स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप उप जिलाधिकारी अमरोहा धनौरा हसनपुर नौगांवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
