Connect with us

अपराध

पत्नी ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की की निर्मम हत्या

Published

on

शव को सड़क हादसे का रूप देने की गई थी कोशिश

बहजोई/संभल(सब का सपना):- जिले के थाना जुनावई क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा हत्याकांड सामने आया है। पुलिस ने मात्र कुछ दिनों में मामले की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी नेहा गौतम, उसके प्रेमी रंजीत और भाई अरुण को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात प्रेम संबंध और पारिवारिक विवादों से उपजी बताई जा रही है।

आपको बता दें घटना 1 जनवरी 2026 को ग्राम पूरन पट्टी के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। शुरुआत में इसे हादसा समझा गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत, टूटी पसलियां और क्षतिग्रस्त लीवर पाया गया, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।पुलिस ने शव की पहचान सनी पुत्र हीरा लाल (निवासी ओढपुरा, थाना हाथरस गेट, जिला हाथरस) के रूप में की। सनी की पत्नी नेहा गौतम और उसके भाई महादेव सिंह ने शिनाख्त की पुष्टि की।

जांच में सामने आया कि सनी शराब और जुए का आदी था। उसकी गलत आदतों के कारण कई बार जेल जाना पड़ा और घर का सारा सामान बेचना पड़ा। पति-पत्नी किराए के मकान में रहने लगे, लेकिन किराया न चुकाने पर बार-बार निकाले जाते थे।लगभग 4 साल पहले नेहा की मुलाकात रंजीत पुत्र कौजीराम (निवासी ग्राम सैमला करनपुर, थाना जुनावई) से हुई, दोनों में प्रेम संबंध हो गया। नेहा रंजीत के साथ चली गई, लेकिन सनी के परेशान करने पर वापस लौटी। सनी द्वारा नेहा और उसके परिजनों पर लगातार मारपीट और उत्पीड़न जारी रहा।तंग आकर नेहा ने अपने भाई अरुण और प्रेमी रंजीत के साथ मिलकर सनी को मारने की योजना बनाई।30 दिसंबर को नेहा ने रंजीत को कासगंज बुलाया।

1 जनवरी को नेहा ने सनी को काम के बहाने घर बुलाया। अरुण को शराब के लिए पैसे दिए गए।रंजीत और अरुण ने सनी को शराब पिलाई, फिर रस्सी से गला घोंटा और डंडे-लात-घूंसे से जमकर पिटाई की (पत्नी की पुरानी मारपीट का बदला लेने के लिए)।शव को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन माचिस न मिलने से असफल रहे।शव को सड़क हादसे का रूप देने के लिए मोटरसाइकिल पर लादा, लेकिन दूध की DCM आने पर कच्चे रास्ते पर फेंक दिया।पहचान छिपाने के लिए शव की पैंट उतारकर तलाशी ली गई।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा और क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक सिद्धू के नेतृत्व में थाना जुनावई की टीम ने अभियान चलाया। शुक्रवार को तीनों वांछित/वारंटी अभियुक्तों – अरुण (कासगंज), रंजीत (जुनावई) और नेहा गौतम को गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।यह मामला प्रेम संबंधों में उलझे पारिवारिक विवादों का एक दर्दनाक उदाहरण है, जहां बदले की भावना ने एक जान ले ली। पुलिस जांच जारी है।

Trending