Connect with us

Bhakti

सनातन बोर्ड के बगैर महाकुंभ से वापस नहीं जाएंगेः देवकी नंदन

Published

on

देवकी नंदन बोले हमारी संस्कृति अभी तक भी आजाद नहीं हुई है

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- महाकुंभ में प्रवास कर रहे कथावाचक देवकी नंदन महाराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के यजमान है। हमारे साथ मौजूद अखाड़े के पीठाधीश्वर इस कुंभ के आचार्य है। यजमान बढ़िया है, तो दक्षिणा भी अच्छी ही मिलेगी। हम बगैर सनातन बोर्ड के गठन की दक्षिणा के बगैर यहां से नहीं जाएंगे।

बृहस्पतिवार को महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे कथा व्यास देवकी नंदन ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर हमारी बहन बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है। हमारी संस्कृति अभी तक भी आजाद नहीं हुई है। भारतीय और सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के यजमान है और हमारे साथ मौजूद अखाड़े के पीठाधीश्वर इस कुंभ के आचार्य हैं। यजमान बढ़िया है, तो निश्चित रूप से दक्षिणा भी अच्छी ही मिलेगी।

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि दक्षिणा दिये बगैर कोई भी यज्ञ पूरा नहीं होता है। इसलिए हम दक्षिणा के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सनातन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं। देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग उठाते हुए कहा है कि 27 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर 17 में आयोजित सनातन धर्म संसद में सभी लोग अवश्य शामिल हो। अगर बैठाने की जगह नहीं भी मिले तो खड़े रहे। खड़े रहने की जगह नहीं मिले तो जाम लगाओ। इतनी ईमानदारी और मजबूती से अपनी मांग को सरकार के सामने रखो कि जब वक्फ बोर्ड है तो हमें भी हर हाल में सनातन बोर्ड चाहिए। उन्होंने कहा है कि सनातन बोर्ड के बगैर हम सनातनी इस महाकुंभ से वापस नहीं जाएंगे।

Trending