Connect with us

अंतर्राष्ट्रीय

सड़क हादसे में जिन बच्चों के सर से उठ गया था पिता का साया उन्हें शिक्षा दिलाएंगे:- इंजीनियर केपी सिंह राणा

Published

on

हसनपुर/अमरोहा:-20 जुलाई को मुरादाबाद सड़क हादसे में मुबारिजपुर के रहने वाले चार लोगों की जान चली गई थी। जिन्होंने अपने पीछे हंसता खेलता परिवार छोड़ा था। 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के दिन इंजीनियर केपी राणा मुबारिजपुर मृतकों घर पहुंचे और परिवार का हाल-चाल जाना और आश्वासन दिया की तीन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा वह खुद करेंगे। साथ ही इंजीनियर केपी राणा ने कहा कि हम आजादी का पर्व मना रहे हैं लेकिन इस आजादी के पर्व में जरूरत है। आज गरीब और पिछड़ा वर्ग को साथ लेकर चलने की जो लोग गरीब हैं पीछे रह चुके हैं उन्हें शिक्षा दिलाने की। आगे राणा ने कहा कि वह समय-समय पर समाज के लिए समाज को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्य करते रहते हैं जिनमें उनके सभी सहयोगी साथियों का बहुत ज्यादा सहयोग रहता है। साथ ही कहा कि जितना मुझसे हो सकता है मैं उससे ज्यादा बढ़-चढ़कर समाज के लोगों के बीच रहकर समाज की सेवा करना चाहता हूं। इस अवसर पर इंजीनियर के पी राणा, एडवोकेट अशोक कुमार इंजीनियर, विक्रम सिंह, कुंवरपाल सिंह प्रधान देहरी, विजेंद्र सिंह प्रधान मुबारिजपुर, ग्राम प्रधान गुरेठा, दिनेश राणा रुखालू, संजीव राणा आदि मौजूद रहे

Trending