Connect with us

Sambhal news

कोहरे और शीतलहर के कारण जिले के स्कूलों में शीत अवकाश घोषित

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- अत्यधिक घने कोहरे और शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को शीत अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, परिषदीय, राजकीय, माध्यमिक, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड तथा मदरसा सहित सभी विद्यालयों पर लागू होगा। हालांकि, इस दौरान चल रही परीक्षाओं को इससे छूट दी गई है।

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंशिया द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे सुबह स्कूल आने-जाने में खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है।

आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि अवकाश के दौरान विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक और शैक्षणिक कर्मचारी विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। वे स्कूल में उपस्थित होकर आवश्यक कार्य निपटाएंगे।जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकालें और उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखें।

Trending