Connect with us

Trending

अमरोहा में 14 जनवरी तक कक्षा 8 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित

Published

on

लगातार पड़ रही ठंड के चलते बीएसए ने लिया निर्णय

अमरोहा (सब का सपना) जनपद में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जनपद में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। उनके आदेश अनुसार जनपद में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। अमरोहा बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कदम लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते उठाया है।

बता दें कि अमरोहा जनपद में काफी दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, साथ ही पूरा दिन सर्द ठंडी ठंडी हवाएं भी पूरा दिन चल रही है। इस ठंड के कारण लोगों को पूरा-पूरा दिन सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। धूप न निकलने के कारण बच्चों की स्कूल की ड्रेस भी सूख नहीं पा रही हैं। ठंड के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ मोनिका सिंह ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले भी शीत लहर के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था जिसके बाद स्कूलों को हाल में तीन दिन के लिए खोला गया था, लेकिन अब फिर से ठंड को देखते हुए छोटे स्कूली बच्चों के लिए 14 जनवरी तक के लिए पुनः अवकाश घोषित किया गया है।

Trending