Trending
बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियो के उज्जवल भविष्य की,की गई कामना

बार एसोसिएशन मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- बार एसोसिएशन मथुरा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का मथुरा बाईपास स्थित जय श्री होटल में स्वागत सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री स्वामी हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज वृंदावन एवं महंत श्री मोहिनी बिहारी शरण जी महाराज ने किया और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं उपस्थित भक्तजनों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया ।
विशिष्ट अतिथि व्यास कुमार गौतम रहे।संचालन त्रिलोक चंद शर्मा ने किया । वहीं इसी क्रम में एडवोकेट सुशील गौतम और मुनेश गौतम ने अध्यक्ष प्रदीप शर्मा उपाध्यक्ष भानूप्रकाश गौतम, सचिव शिवकुमार लवानिया,संयुक्त सचिव संदीप शर्मा को मुकुट, फूलमाला, पटुका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह तस्वीर भेट कर स्वागत किया। नवनियुक्त बार अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि जनता व वकीलों के हितों को देखते हुए कार्य किए जाएंगे। वकीलों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग काउंटर खोला गया है। जिससे उन्हें भटकना न पड़े। मृतक आश्रित को 6 लाख रुपये की आधी राशि वकीलों को वरीयता के आधार (जिन्हे 40 साल प्रेक्टिस करते हुए या जिनकी उम्र 70 वर्ष हो चुकी है) पर प्रदान की जाएगी।
वकीलों का 10 लाख तक का मुक्त इलाज कराया जाएगा। वकीलों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। सचिव शिवकुमार लवानिया ने कहा कि शासन द्वारा गरीब जनता का मुकदमा लड़ने के लिए मुफ्त वकील दिया जाता है। वह असहाय व गरीब लोगों का पूरे वर्ष भर फ्री मुकदमा लड़ेंगे। एडवोकेट किशन चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में न्यायपालिका का एक अलग स्थान है। पीड़ित अंत समय में कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। बार पदाधिकारी निश्चित ही पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। सुशील कुमार गौतम और मुनेश गौतम ने संबोधन के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
बार टीम से मुनेश गौतम,दिनेश गौतम,सुशील गौतम,उमेश गौतम,किशन चतुर्वेदी,ठा आर के सिंह यदुवंशी,महेश शर्मा,रामवीर सिंह,भीम शर्मा,वल्लभ कुशवाह,बृजेश गौतम,अतुल गौतम,राम प्रकाश शर्मा,दुष्यंत सिंह,आलोक सिंह ने विचार व्यक्त किए। आशुतोष पाठक, नीटू गुर्जर,व्यास कुमार गौतम,योगेश गौतम,अजय चौहान,देवेंद्र उपाध्याय,अनिल गौतम,मुकेश पाराशर,अनिल शर्मा,रामगोपाल वशिष्ठ,विक्रम सिंह,डीडी गौतम,तरूणी गौतम,बृजबिहारी,संजय सिंह,अजय परिहार,आदि उपस्थित रहे।