Connect with us

उत्तर प्रदेश

अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कालेज में जल संरक्षण पर कार्यशाला

Published

on

मथुरा (सब का सपना) राजकुमार गुप्ता:- अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कालेज में महाविद्यालय की स्काउट गाइड यूनिट की ओर से जल संरक्षण के लिए एक अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कालेज मेंकार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के मुख्य वक्ता
स्काउट कमिश्नर डॉ अखिलेश यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अगर हम पानी की बर्बादी को नहीं रोकते है तो अगला विश्वयुद्ध पानी को लेकर ही होगा ।

जिस तरह से आज हम अपने घरों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों में पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं तो निकट भविष्य में उसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे । ब्रज की स्थिति पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा कि प्राचीन समय का बृज घाटो और वनों से भरा हुआ था परंतु आज यमुना का जल स्तर बहुत नीचे है और यमुना का जल इतना प्रदूषित है कि उसका आचमन करना मुश्किल हो रहा है । रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आधा गिलास पानी, वधू आगमन पर एक पेड़ लगाओ मुहिम आदि के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सकता हैं ।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार वाजपेयी जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्मृति चिह्न भेट कर किया ।इस अवसर पर कॉलेज की स्काउट यूनिट अहिल्याबाई होल्कर की ओर से जल संरक्षण विषय पर एक पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रिया शर्मा प्रथम मोनिका द्वितीय, वंशिका तृतीय एव एकता ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया ।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन रेंजर लीडर श्रीमती सारिका भाटिया द्वारा किया गया । संचालन डॉ मनोरमा कौशिक ने किया । डॉ आरती पाठक , डॉ सरिता, नूतन देहर , मांडवी राठौर डॉ पंकज,दीक्षा, कनिका ,चंचल दामोदर घोष,आदि प्रवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Trending