उत्तर प्रदेश
रसखान समाधि पर विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 तक मनाया जाएगा
रसखान समाधि पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता
मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- महावन तहसील स्थित रसखान समाधि पर विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 तक मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई आगरा द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ के साथ -साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि समाज सेविका रेणु जी एवं, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा रहे।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्कूल श्री गुरू कार्ष्णि इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज तथा श्री मधुसूदन इंटर कॉलेज तीनों विद्यालयों से कुल 100 प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया स श्री गुरु कार्ष्णि इंटर कॉलेज की जानवी कुशवाहा ने प्रथम पुरस्कार तथा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज की तनीषा ने द्वितीय तथा श्री मधुसूदन इंटर कॉलेज की छात्रा उर्मिला कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
श्री कृष्ण कॉलेज गोकुल की छात्रा भानुमति तथा गुरु कार्ष्णि इंटर कॉलेज की छात्रा तमन्ना ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया इस दौरान छात्र छात्राओं को स्मारक रसखान समाधि का भ्रमण कराया गया और छात्र छात्राओं को महाकवि रसखान व चांदबीबी की भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्ति भाव के बारे में जानकारी दी गयी और पुरातत्व क्षेत्रीय इकाई आगरा सुभाष चंद्र ने विश्व धरोहर सप्ताह के महत्व को समझाया तथा गुरु कार्ष्णि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार मिश्रा ने विश्व धरोहर सप्ताह पर विचार व्यक्त किये श्री गुरु कार्ष्णि इंटर कॉलेज महावन की छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ