Connect with us

Bhakti

योगी जी द्वारा नवरात्रि पर मीट की दुकान बंद करने के आदेश का सनातनियों द्वारा किया स्वागत

Published

on

मथुरा (सब का सपना):- लगभग 3 वर्ष से भोजन त्याग कर नंगे पर रहकर कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का केस लड़ रहे पंडित दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री जी को अपने खून से पत्र लिखकर मांग की थी कि मुसलमानो को नवरात्री त्योहार से दूर रखा जाए और 9 दिन तक मीट की दुकान बंद कर दी जाए,आज मुख्यमंत्री योगी जी ने आदेश दिया कि नवरात्रि पर मीट की दुकान नहीं खुलेंगी, सभी सनातनी मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर रहे हैं, उनको धन्यवाद दे रहे हैं,

पंडित दिनेश फलाहारी जी ने कल अपने पत्र में लिखा कि मुसलमान नवरात्रि के त्यौहार में मीट की दुकान खोलते हैं जिससे हमारी भावना आहत होती हैं, यह लोग कलावा बांधकर, तिलक लगाकर मंदिरों के आसपास दुकान लगाते हैं, इसलिए नवरात्रि में मुसलमानो की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए, हम नहीं चाहते कि हमारे त्यौहार में ये विधर्मी सम्मिलित हो.जब यह हमारे पवित्र सनातनी धर्म से नफरत करते हैं हमारे त्योहार से नफरत करते हैं, हमारे हिंदू भाइयों से नफरत करते हैं तो इनको हमारे नवरात्रि से भी दूर रखा जाए, यह अपने व्यापार अपने मक्का मदीना में करें, पाकिस्तान में करें,हमारे हिंदुस्तान में हिंदुओं से दूर रहे, यह लोग दुकान खोलकर पवित्र प्रसाद में थूक सकते हैं,प्रसाद को अशुद्ध कर सकते हैं,इसलिए हमें इन लोगों की जरूरत नहीं है, हमारे त्यौहार में सनातनी हिंदू ही दुकान लगाएंगे और सनातन हिंदू ही प्रसाद बेचेंगे. पंडित दिनेश फलाहारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी हमारे हिंदुओं की भावनाओं को समझते हैं इसलिए उन्होंने यह ऐतिहासिक आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे हिंदुओं की यही भावना है कि योगी जी आने वाले समय में प्रधानमंत्री बने और मोदी जी हिंदुस्तान के राष्ट्रपति बने.

Trending