Connect with us

सरकारी योजनाएं

पॉपकॉर्न मशीन मिलेगी फ्री इस तारीख से पहले ऐसे करें आवेदन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, (ग्रामोद्योग अनुभाग), लखनऊ द्वारा जनपद अमरोहा में वित्तीय वर्ष-2024-25 में ग्रामीण क्षेत्र में पॉपकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों के लिये 10 पापकानं मेकिंग मशीन निःशुल्क प्रदान करने के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।


निःशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन प्राप्त करने के इच्छुक परम्परागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले भुर्जी समाज के ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों द्वारा अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर लॉग-इन कर टूल किट आवंटन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण का चयन कर आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन के साथ नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करना आवश्यक है।


आवेदन हेतु आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो तथा उसकी आयु 18 से 50 वर्ष तक हो। ऑनलाइन आवेदनकर्ता/कारीगरों का चयन मुख्यालय द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मालीखेड़ा रोड़, मौ० पुष्करनगर, निकट रेलवे स्टेशन, अमरोहा, जनपद अमरोहा से सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त/जमा करने की अन्तिम तिथि 15/09/2024 है।

Trending