Connect with us

Blog

03 नये आपराधिक कानून के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय सभागार में किया गया 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- पुलिस कार्यालय सभागार में 03 नये आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नाग0 सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधि0 के दृष्टिगत विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मुरादाबाद द्वारा फोरेंसिक साइंस एण्ड क्राइमसीन इन्वेस्टिगेशन से संबंधित 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें क्षेत्रधिकारी कार्यालय अंजली कटारिया, निरी0/उ0नि0गण तथा अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा प्रत्यक्ष तथा वर्चुअल रुप से प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण में डा0 कौशल सांइटिफिक आफिसर, रुबीना मोहम्मद साइंटिफिक आफिसर एवं सचिन कुमार साइंटिफिक एसीस्टेंट स्टाफ द्वारा समस्त निरीक्षक/उ0नि0 स्तर के पुलिसकर्मियों,विवेचकों, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए व सीसीटीएनएस कर्मियों को तीनों नये आपराधिक कानूनों के दृष्टिगत फोरेंसिक साइंस एण्ड क्राइमसीन इन्वेस्टिगेशन के बारे में बारीकी से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण के दौरान साक्ष्य संकलन के सम्बन्ध मे आवश्यक जानकारी दी गयी । गौष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय अंजली कटारिया, समस्त निरीक्षक/उ0नि0, पुलिस कार्यायलय की विभिन्न शाखाओं व पुलिस लाईन में नियुक्त पुलिसकर्मी, विवेचक,कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए व सीसीटीएनएस कर्मी प्रत्यक्ष तथा वर्चुअल रुप से गूगल मीट के माध्यम से मौजूद रहे ।

Trending