Connect with us

Sambhal news

जामा मस्जिद के पास कब्रिस्तान की जमीन पर 22 अवैध मकान-दुकानें की गई चिन्हित

Published

on

कब्जाधारियों को भेजा जाएगा नोटिस उसी आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई:-जिलाधिकारी

संभल(सब का सपना):- जिले में विवादित स्थल- शाही जामा मस्जिद से सटे कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि एक मौखिक और फिर लिखित शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम ने विवादित स्थल से सटी गाटा संख्या 32/2 (कुल क्षेत्रफल 4780 वर्ग मीटर) की पैमाइश कराई गई।पैमाइश में पाया गया कि पूरी जमीन शत-प्रतिशत कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है और यहां कहीं भी कोई मकान या दुकान दर्ज नहीं है। इस दौरान कुल 22 मकान और दुकानों को अवैध कब्जे के रूप में चिन्हित किया गया है। ये कब्जे पुराने और नए दोनों तरह के हैं, कुछ तो पूर्व से 20-25 साल पुराने भी हैं।

डीएम डॉ. पेंसिया ने कहा, हम इन 22 चिन्हित मकान-दुकानों के मालिकों को नोटिस भेजेंगे। यदि उनके पास कोई वैध दस्तावेज हैं, तो वे उन्हें प्रस्तुत कर सकते हैं। उसके बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। पूरी गाटा संख्या पर केवल कब्रिस्तान दर्ज है और कब्जा इसी पर किया गया है। इसे खाली कराने के लिए आवेदन दिया गया था।यह पैमाइश भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी की गई।

क्षेत्र में पुलिस बल, पीएसी और आरआरएफ की तैनाती की गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कानून के तहत की जा रही है और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा के लिए आवश्यक है। आगे की कार्रवाई दस्तावेजों की जांच के बाद तय होगी।

Trending