Sambhal news
पुलिस और सामाजिक संस्था की मुस्तैदी से बचाई गई 6 साल की मासूम की जान
प्रयत्न संस्था ने ठंड से बचाव के लिए बच्ची को गर्म कपड़े भी किए भेंट
सम्भल(सब का सपना):- कड़कड़ाती ठंड में जान जोखिम में डालकर रस्सी पर करतब दिखा रही एक छह वर्षीय बच्ची को सम्भल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सुरक्षित बचाया। यह कार्रवाई बाल अधिकारों के लिए कार्यरत संस्था ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन’ की सहयोगी ‘प्रयत्न संस्था’ के प्रभारी गौरीशंकर चौधरी की सूचना पर हुई।शनिवार को जानता पेट्रोल पंप के सामने दो खंभों के बीच 10 फीट ऊंचाई पर बंधी रस्सी पर बच्ची करतब दिखा रही थी।
गौरीशंकर चौधरी की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गौरव गुप्ता को सूचित किया। अध्यक्ष के निर्देश पर कोतवाली सम्भल के प्रभारी इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने उपनिरीक्षक एवं बाल कल्याण अधिकारी/मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी राखी चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की।टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को रस्सी से सुरक्षित उतारा और उसकी मां अंजना (पत्नी शत्रुघ्न सिन्हा) से पूछताछ की। पता चला कि वे छत्तीसगढ़ से हैं और जगह-जगह घूमकर तमाशा दिखाकर गुजारा करते हैं। बच्ची का नाम नंदिनी है।पुलिस टीम ने मां को समझाया कि इतनी कम उम्र की बच्ची को खतरनाक करतब करवाना कानूनन अपराध है।

यह उम्र पढ़ने-खेलने की है, न कि जान जोखिम में डालने की। दोबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मां ने भरोसा दिलाया कि अब वे यह काम नहीं करेंगे और बच्ची को स्कूल भेजकर पढ़ाएंगे।इसके बाद प्रयत्न संस्था ने ठंड से बचाव के लिए बच्ची को गर्म कपड़े भेंट किए।यह घटना न केवल एक मासूम का बचपन बचाने का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पुलिस, प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। बाल श्रम और खतरनाक करतबों के खिलाफ ऐसी मुस्तैदी की जरूरत हर जगह है।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
