Connect with us

Trending

Hazrat Dargah news एक ऐसी दरगाह जहां रहते हैं बिच्छू नहीं मारते किसी को भी डंक हर वर्ष लगता है उर्स का मेला

Published

on

अमरोहा/यूपी:- एक ऐसी दरगाह जहां लगता है हर वर्ष उर्स का मेला लेकिन दरगाह की खास बात यह है कि वहां बिच्छू आपको घूमते हुए मिल जाएंगे लेकिन बिच्छू किसी भी व्यक्ति को डंक नहीं मारते।
ऐसा क्या है उन बिच्छुओं को वरदान यह आज भी अपने आप में बना हुआ है एक सवाल। बात कर रहे हैं हम उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा की उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर के बिजनौर रोड पर हजरत सैयद शाह शफरुदीन उद्दीन साहब की दरगाह मौजूद है, जिसे दुनिया भर में लोग बिच्छू वाली मजार के नाम से जानते हैं. इस मजार का इतिहास 850 साल पुराना है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि चारों तरफ इस मजार के कोने-कोने में बिच्छू की मौजूदगी होने के बावजूद आज तक कभी किसी इंसान को बिच्छू ने डंक नहीं मारा है, जिसकी वजह से यह दरगाह अपने आप में एक खासियत रखती है. इस दरगाह में हिंदू और मुसलमान समुदाय के लोग दूर-दूर से मुरादे मांगने आते हैं. लेकिन किसी के मन में यहां जगह-जगह घूम रहे विच्छू का कोई खोफ नहीं है. इतना ही नहीं इसी मजार पर उर्स का मेला लगता है हर वर्ष उर्स के मेले में दूर दराज से हजारों लोग मेले के अंदर घूमने के लिए आते हैं और अपनी खरीदारी भी करते हैं

Trending