Connect with us

उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने फावड़ा चलाकर किया किया अमृतसरोवर / नौका विहार की खुदाई का शुभारंभ

Published

on

अमरोहा/यूपी:- बुद्धवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा विकासखंड जोया की ग्राम पंचायत चौधर पुर में मनरेगा योजना के अंतर्गत अमृतसरोवर / नौका विहार की खुदाई का शुभारंभ फावड़ा चलाकर किया गया। शुभारंभ जिलाधिकारी ने भूमि पूजन कर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हवन की आहुति देकर किया गया । शुभारंभ के अवसर पर उपनिदेशक कृषि जिला विकास अधिकारी जिला महिला कल्याण अधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों द्वारा फावड़ा चलाकर श्रमदान किया गया ।

जिला अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर का खुदाई का कार्य प्राथमिकता के साथ कराया जाए और इसको सौंदरीकरण कर भव्य रूप दिया जाए । अमृत सरोवर बन जाने पर जहां एक और जल संरक्षण में मदद मिलेगी वहीं क्षेत्र में मनोरंजन का साधन भी हो सकेगा और ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट को भी दूर किया जा सकता है । इसको संरक्षित करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी । जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर के चारों ओर बांध बनाया जाए और उसमें छाँहदार वृक्ष भी लगाया जाए । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जोया ग्राम प्रधान सेक्रेटरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे।

Trending