Trending
लाखों रुपए से लगी तीसरी आंख बनी शोपीस
मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- वृंदावन में चोरी, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के साथ साथ यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से तीसरी आंख के रूप में लगाए सीसीटीवी कैमरे इन दिनों देखरेख के अभाव में शोपीस बने हुए है। जिसके चलते लोग बिना किसी भय डर के यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इसे लेकर शनिवार को जब हमारी टीम ने अट्ल्ला चुंगी चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे व लाइटों को देखा तो वह पूरी तरह बंद नजरआए।
प्रशासन द्वारा धार्मिक नगरी वृंदावन में आने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा व वाहन चालकों को यातयात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख अट्ल्ला चुंगी चौराहे पर पुलिस की खुफिया आंख के रूप में कैमरे लगाए गए थे। जिससे कि चोरी, छीनेती, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के साथ वाहन स्वामियों को गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट, हेल मैट, तीन सवारी, स्पीड, आदि जैसे नियमों का पालन कराया जा सके, लेकिन अब नियमों का पालन कराने के लिए तीसरी आंख के रूप में लगाए कैमरे स्वयं अपनी बदहाली पर आंसु बहाने पर मजबूर है। स्थानीय लोगों की माने तो कैमरों को खराब हुए कई महीने हो चुके है। इस अभी तक किसी ध्यान आकर्षित करना भी जरूरी नहीं समझा है।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ