Connect with us

Trending

इंग्लैंड से आए श्रद्धालुओं के दल ने किये गिरिराज जी के दर्शन

Published

on

गिरिराज मुकुट मंदिर में अर्पित किया छप्पन भोग

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- श्री धाम गोवर्धन में हर महीने ही श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अन्य देशों के श्रद्धालु भी अपने आराध्य देव की परिक्रमा करने आते रहते हैं। आज जतीपुरा में गिरिराज जी की भक्ति में इंग्लैंड से आए श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। यह मौका था गिरिराजजी के छप्पन भोग के आयोजन का। कस्बे में इंग्लैंड से आए रीड की हड्डी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर और इंग्लैंड की हाउस ऑफ लॉर्ड से सम्मानित एनआरआई भारतीय डॉ. ललित सोडा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर जतीपुरा स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर जतीपुरा में गिर्राज महाराज को छप्पन भोग अर्पित किए और भजन संध्या कार्यक्रम का आनंद लिया।

इस अवसर पर कलाकार नरेश स्वामी के निर्देशन में भव्य सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नरेश स्वामी द्वारा गाएं गिरीराज जी के भजनों पर इंग्लैंड के श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आए। वहीं राजस्थान से आए कलाकार पूरन पागल ने भी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया मथुरा से आई महिला कलाकार अंजलि बृजवासी और गोवर्धन के राजा स्वामी ने भी भक्तों को अपने भजनों से आनंदित कर दिया। इंग्लैंड से पधारे डॉक्टर ललित सोडा ने बताया कि गिर्राज महाराज के चरणों में अपने जन्मदिन का कार्यक्रम मानना अपने आप में एक बड़े ही हर्ष और सौभाग्य की बात है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें गिरिराज जी के चरणों में जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Trending