अपराध
गर्भ भ्रूण लिंग जांच करने वाले रैकेट का खुलासा आशा समेत तीन आरोपी दबोचे
बुलन्दशहर (मनोज गिरि) सब का सपना:- मंगलवार को जिले में गर्भ भ्रूण लिंग जांच करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। हरियाणा से आई पीसीपीएनडीटी की टीम ने जाल बिछाकर शिकारपुर नगर के एक मौहल्ले में छोटे से मकान में चल रहे गर्भ भ्रूण लिंग जांच रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आशा और एक अन्य महिला समेत गिरोह के कुल तीन लोगों को पुलिस की मदद से धर दबोचा। जबकि एक अन्य आरोपी भनक लगते ही अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर फरार होने में कामयाब रहा।
पीसीपीएनडीटी के बुलन्दशहर के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार, ने बताया कि मंगलवार को जिले में गर्भ भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक बड़े रैकेट की पक्की सूचना पर मंगलवार को हरियाणा के झज्जर जिले से पीसीपीएनडीटी की टीम ने एक गर्भवती महिला को मिथ्या ग्राहक बनाकर शिकारपुर नगर के मौहल्ला कोट कलां में जाल बिछाकर एक मकान में गर्भ भ्रूण लिंग जांच कर रहे आरोपियों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मदद से घेराबंदी करते हुए मौके से गर्भ भ्रूण लिंग जांच कर रहे बुलन्दशहर के आवास विकास कालोनी प्रथम निवासी, और शिकारपुर की महिला जो कि स्वास्थ्य विभाग में आशा के पद पर काम करती है और एक अन्य महिला जो कि आंगनवाड़ी सहायिका बताई जा रही है तीनों को मौके से गिरफ्तार किया है। वही भागने की कोशिश के दौरान आरोपी के पैर में भी चोट लगी है।
इधर एक अन्य चौथा अज्ञात आरोपी अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर भागने में कामयाब रहा। समाचार लिखे जाने तक मामले में एफआईआर करा दी गई है नोडल अधिकारी प्रवीन कुमार, ने जनपद की जनता से अपील की है की ऐसे लोगो के प्रति जागरूक रहे सजग रहे और ऐसे लोग कहीं पर परीक्षण करते हुए मिलते है तो तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ