Connect with us

Trending

गन्ना केंद्र पर हो रही थी घटतोली, जिला अधिकारी ने लिपिक को फटकार लगाते हुए किया जवाब तलब

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी द्वारा तहसील नौगांवा सादात के गन्ना क्रय केंद्र सिरसा जट बिंदल पेपर्स मिल लिमिटेड चांगी पुर विजनौर का मौके पर निरीक्षण किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने गन्ना क्रय केंद्र में पहुंचे किसान के ट्रैक्टर में लदे गन्ने की तौल अपने सामने करवाई जिस पर घटतौली सामने आई । जिलधिकारी ने मौके पर उपस्थित तौल लिपिक पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर फटकार लगाकर कठोर कार्रवाई करने की हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नौगांवा को केंद्र की जांच करने और सम्बन्धित चीनी मिल को नोटिस देने के निर्देश दिये है साथ ही साथ तहसील क्षेत्र के सभी गन्ना क्रयकेन्द्रों की गहन चेकिंग करने के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने चारों तहसीलों के लिए एक टीम गठित कर सभी गन्ना क्रयकेन्द्रों की जांच कराने के निर्देश दिया है । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र उपजिला अधिकारी नौगांवा सादात बृजपाल सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Trending