Connect with us

Trending

योगेश नौहवार ने जिला स्तरीय जूनियर वर्ग खेल प्रतियोगिताओं का किया उद्घाटन

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता)सब का सपना:- खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वावधान में जला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा मथुरा द्वारा दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे योगेश नौहवार विधान परिषद सदस्य (एम०एल०सी०) उ०प्र० सरकार द्वारा जिला स्तरीय जूनियर वर्ग तलवारबाजी (फेंसिग) बालक एवं बाक्सिंग बालक वर्ग खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत राकेश कुमार यादव जिला कीडा अधिकारी मथुरा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। जयसिंह द्वारा बैज लगाकर पवन कुमार शर्मा, धीरेन्द्र सिंह द्वारा पटुका पहना कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर कमल किशोर, विनोद यादव एवं समस्त खिलाड़ीगण उपस्थित थे। विधायक द्वारा उक्त खेल प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ की घोषणा की गयी । उक्त खेल प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरस्कार वितरण खेल विभाग की तरफ से डा० भूदेव, डा मेघश्याम गौतम मुख्य अतिथि एवं फूलसिंह विशिष्ट अतिथि एवं डा० स्वाति जाडिया द्वारा किया गया। तलवारबाजी में 79 बालकों तथा बाक्सिंग में 75 बालकों ने प्रतिभाग किया

1- जूनियर तलवारबाजी बालक विजेता खिलाड़ियों के परिणाम एकल स्पर्धा- बालक वर्ग

फोयल- दीपक, नरेन्द्र शर्मा, प्रिन्स धनगर एवं कृष्णा धनगर- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ई०पी० – वैभव शाक्य, लक्ष्य प्रताप, पंकज एवं तुषार – प्रथम, द्वितीय एवं तृतीयसेवर – अक्षय प्रताप सिंह, हित प्रताप, नरेश एवं लव – प्रथम, द्वितीय एवं तृतीयई०पी०ईवेन्ट – लक्ष्य प्रताप, वैभव, कान्हा-प्रथम तुषार, पंकज, दक्ष द्वितीय, कृष्णा, अभिदेश, हरीश, नितिन, नितिन सैनी एवं शाशी कान्त।सेबर ईवेन्ट – नरेश, अक्षय, हित, एवं लव प्रथम, कार्तिक रोहित लोकेश आर्दश द्वितीय किशन शिवम, कपिल, भानूप्रताप, मनीष वरूष, योगेन्द्र कान्हा तृतीय

*2- जूनियर बाक्सिंग बालक वजेता खिलाड़ियों के परिणाम

44- 48 कि०ग्रा० भार वर्ग में सजल, रजत, नरेन्द एवं अक्षय प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तृतीय48- 50 कि०ग्रा० भार वर्ग में शिवम गौतम, निशान्त, जय एवं विवेक-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तृतीय50- 52 कि०ग्रा० भार वर्ग मुस्तकिम, कुलदीप, लविश शर्मा एवं दिवाशू- प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तृतीय 52-54 कि०ग्रा० भार वर्ग- आर्यन रावत, प्रज्ञय, हितेश एवं आर्यन उपाध्याय प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तृतीय54- 57 कि०ग्रा० भार वर्ग – निखिल, शिवम रावत, भानू एवं नरेन्द्र- प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तृतीय57-60 कि०ग्रा० भार वर्ग कुलदीप, मोहन, शिवम सिंह एवं भूपेन्द्र प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तृतीय60-63 कि०ग्रा० भार वर्ग सत्यम, दिनेश, नीरज एवं विपिन यादव प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तृतीय63-66 कि०ग्रा० भार वर्ग प्रशान्त, कृष्णा, लोकेश राजपूत एवं हरीओम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, तृतीय 66-70 कि०ग्रा० भार वर्ग नितिन, अभय चौहान, यशवन्त एवं घनश्याम रावत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्ट70-75 कि०ग्रा० भार वर्ग- आकाश, सिकन्दर, नकुल चौधरी, एवं चिराग- प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ

Trending